6वें चरण में होगा श्रावस्ती लोकसभा का चुनाव, उतरवाए गए बैनर-पोस्टर
श्रावस्ती, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवाता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत 16 मार्च से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जायेगा। जिसके लिए जनपद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर इत्यादि को हटाया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिले में चुनाव 6वें चरण में होगा। उन्होने बताया है कि जनपद में 02 विधान सभाएं 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती है, जिनमें मतदान केन्द्र-500 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 844 हैं। विधान सभा 289-भिनगा में कुल 210270 पुरूष मतदाता, 183143 महिला मतदाता व 02 ट्रांसजेंडर मतदाता है। वहीं विधान सभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती में 222338 पुरूष मतदाता, 198809 महिला मतदाता व 14 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस प्रकार दोनों विधान सभाओं में कुल 814576 मतदाता है। इसके अलावा जनपद का जेण्डर रेशियों 883 तथा ईपी रेशियों 54 है।
उन्होने यह भी बताया कि जनपद के ऐसे मतदाता जो जनपद से बाहर निवास करते है, उन्हें भी जनपद लाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -होली पर प्रयागराज में अतिरिक्त सेवाएं देगा यूपी रोडवेज