होली पर प्रयागराज में अतिरिक्त सेवाएं देगा यूपी रोडवेज  

विभिन्न मार्गों पर  रोडवेज बसों की अतिरिक्त 148 ट्रिप का संचालन करेगा यूपी रोडवेज

होली पर प्रयागराज में अतिरिक्त सेवाएं देगा यूपी रोडवेज  

प्रयागराज, अमृत विचार। होली पर्व के दौरान यूपी रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेवाएं देगी। क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रयागराज परिक्षेत्र एमके त्रिवेदी ने बताया है कि होली 25 मार्च को है। होली से पहले और बाद यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच यूपी रोडवेज द्वारा प्रतिदिन 148 अतिरिक्त ट्रिप का संचालन किया जाएगा। इस दौरान प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर 34, प्रयागराज -अयोध्या मार्ग पर 20, प्रयागराज- कानपुर मार्ग पर 24, प्रयागराज - वाराणसी मार्ग पर 24,प्रयागराज - जौनपुर - गोरखपुर मार्ग पर 26, प्रयागराज- मिर्जापुर मार्ग पर 10 और प्रयागराज बांदा मार्ग पर 10 अतिरिक्त ट्रिप का संचालन होगा। इसके अलावा दिल्ली मार्ग पर 07 अतिरिक्त सेवाओं का संचालन किया जाएगा। 

एमके त्रिवेदी ने बताया कि शासन के आदेश पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक होली विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। यह योजना चालकों और परिचालकों के लिए होगी। 300 किमी प्रतिदिन चलाने पर एक साथ 3500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। 11 दिन चलने पर 4400 रुपए मिलेंगे। इसी तरह से वर्कशॉप के कर्मचारियों को 11 दिनों में 1800 रुपए और 10 दिनों में 1500 रुपए मिलेंगे। संविदा एवं आउटसोर्स चालकों पर चालकों को इस अवधि में मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर अतिरिक्त किलोमीटर पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: दूसरे दिन भी लापता डॉक्टर की होती रही तलाश, यमुना में चला सर्च आपरेशन