Health News: रोजाना की डाइट में शामिल करें चुकंदर और हल्दी का ये ड्रिंक, स्किन में फर्क खुद आएगा नज़र

 Health News: रोजाना की डाइट में शामिल करें चुकंदर और हल्दी का ये ड्रिंक, स्किन में फर्क खुद आएगा नज़र

Health News: आपने चुकंदर खाने के कई फायदों के बारे में तो सुना ही होगा चुकंदर जहाँ शरीर में खून बढ़ाता है वहीं त्वचा को खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। क्या आप जानते हैं अगर आप चुकंदर में हल्दी के साथ मिलाकर इसका जूस पीते हैं तो इससे आपकी हेल्थ को कई फायदे मिलते हैं।

r05h48d_beetroot_625x300_25_November_20

सबसे पहले आपको बताते हैं चुकंदर में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट,विटामिन बी-6, विटामिन ए,सी और के,फोलिक एसिड , मैंगनीज और कॉपर जैसे पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है ये पोषक तत्व हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाए रखने का काम करते हैं इतना ही नहीं चुकंदर हमारे ब्लड को भी साफ़ करता है चुकंदर में न्याइट्रेट भी काफी मात्रा में मिलता हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। 

चुकंदर और हल्दी के कॉम्बिनेशन का जूस 
चुकंदर और हल्दी दोनों ही कई गुणों की खान हैं जो हमारे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते है, जिससे शरीर से सारे विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं चुकंदर हल्दी का जूस हमारी एनर्जी को बूस्ट करने का काम करता है। चुकंदर के जूस से ब्लड वेसल्स को बहुत आराम मिलता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में किया जा सकता है, जिससे हमारे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है।

main-qimg-3688021386e568b27d259d3cd45257d7-lq

त्वचा सम्बन्धी परेशानियों को दूर करने में चुकंदर और हल्दी मदद करता है। चुकंदर और हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को कुदरती निखार देता है। इसके जूस से पाचनतंत्र को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है। अगर आपके पेट में जलन की समस्या है तो इसका जूस पीने से ये भी दूर होता है।

Haldi-Milk-During-Pregnancy
चुकंदर और हल्दी का जूस दिमाग की हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। ये एक नेचुरल हेल्थ ड्रिंक है, जिससे आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें-इस खास फल को खाने के मिलते हैं अनगिनत फायदे, जो आपको कर देंगे हैरान