प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग ने स्टॉफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्री परीक्षा की स्थगित, जानिए कारण...
22 मार्च को होनी थी स्टॉफ नर्स यूनानी की प्री परीक्षा
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपीपीएसी ने स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा समेत कई एग्जाम को शनिवार को स्थगित कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानी शनिवार को स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 2023 यूनानी आयुर्वेदिक समिति एग्जाम किसी कारणों से स्थापित कर दिया है। अब नए संशोधित परीक्षा कैलेंडर को जल्द जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023, अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 शॉर्टहैंड टाइपिंग स्थगित की गई है। इसके अलावा यूपीएससी ने स्टाफ नर्स एलोपैथिक मुख्य परीक्षा 2022-23 भी स्थगित किया है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा ने 17 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2024 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की थी। अब यह परीक्षा जुलाई माह में कराई जाएगी।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024 के लिए 574 538 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती अभियान के तहत 220 रिक्तियां जल्द भरी जाएगी। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आगामी परीक्षाएं की गई है। वहीं यह उम्मीद लगाई जा रही की लगातार पेपर लीक होने के चलते आयोग द्वारा ऐसा कदम उठाया जा सकता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल और आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा लीक होने का मामला हाल ही में सामने आया था।
यह भी पढे़ं: बहराइच में चोरों ने बोला धावा!, एक ही गांव के चार मकानों में की लाखों की चोरी, हड़कंप
