मुसलमान समझ चुका है सीएए की हकीकत: शहाबुद्दीन रजवी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बयान दिया कि सीएए लागू होने के बाद पहली जुमा की नमाज अदा की गई।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों में सीएए को लेकर गलतफहमियां थीं, लेकिन अब वह इस कानून को बखूबी समझ चुका है। यह कानून भारतीय मुसलमानों के लिए नहीं है। सीएए नागरिकता छीनता नहीं बल्कि देता है। यह कानून उन लोगों के लिए है जो गैर मुस्लिम पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से भारत आए और यहां कई साल से रह रहे हैं।

मौलाना ने कहा कि जुमे की नमाज पुरानी रिवायत के मुताबिक अदा की गई। मस्जिद में इमामों ने सीएए पर कोई तकरीर नहीं की और न धरना प्रदर्शन हुआ। शहाबुद्दीन ने डीजीपी के बयान की भी आलोचना की।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सपा प्रत्याशी ने भाजपा को घेरा, बोले- किसानों को छुट्टा पशुओं से मुक्ति नहीं दिला पाए आंवला के सांसद और विधायक

संबंधित समाचार