बहराइच में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
By Jagat Mishra
On
.jpg)
बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर मंगलवार शाम को गोंडा से आ रही डेमू ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
कोतवाली देहात के चिलवरिया बाजार निवासी मेराज पुत्र आजाद मंगलवार शाम को रेल पटरी के निकट से जा रहा था। गोंडा बहराइच रेल मार्ग पर चिलवरिया बाजार के निकट गोंडा से आ रही डेमू ट्रेन की चपेट में मेराज आ गया। जिससे ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी गई। परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें -रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई, पासपोर्ट के चार अधिकारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज