रामपुर : सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में घुसी कार, दो लोगों की मौत...पांच जख्मी
शाहबाद। रामपुर जिले की शाहबाद तहसील क्षेत्र में शादी से लौट रहे लोगों के साथ हादसा हो गया। उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में घुस गई, जिससे चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उत्तराखंड प्रांत के रुद्रपुर के गांव रम्पुरा निवासी कुछ लोग मोहल्ले के ही युवक की शादी में शाहबाद शरीक होने आए थे। सोमवार रात कार से शादी से घर लौट रहे थे। रात करीब दो बजे शाहबाद-आंवला मार्ग पर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार चालक रवि पुत्र जागनलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार गोवर्धन पुत्र कल्लूराम, शंकर पुत्र जोगराज, ओमप्रकाश पुत्र लेखराज, रोशन पुत्र सुखलाल, पप्पू पुत्र भगवान, गुड्डू पुत्र ओमप्रकाश जख्मी हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सभी की हालत गंभीर होने पर रामपुर रेफर करना पड़ा। जिला अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में पप्पू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अभी किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : गैर इरादतन हत्या में दो सगे भाइयों को 10-10 वर्ष की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
