Video: स्कूटी सवार युवती ने खोया आपा, कार सवार को बाहर खींचकर बरसाया कई थप्पड़, जानें मामला
आजमगढ़/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते हुए चिल्ला रही है। वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन घंटाघर चौराहे का बताया जा रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक स्कूटी सवार युवती सिविल लाइन घंटाघर चौराहे पर पहुंची। जहां एक कार से उसकी स्कूटी टच हो गई। इसके बाद युवती आपे से बाहर हो गई। उसने स्कूटी को किनारे किया और कार सवार को कार से बाहर खींचकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
वीडियो में कार चालक अपनी गलती न होने की बात कहता नजर आ रहा है, लेकिन युवती उसे बार-बार उसे पकड़कर थप्पड़ जड़ते हुए अपनी स्कूटी को दिखा रही है। काफी देर तक यह मामला चलता रहा। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्कूटी से टच हुई कार तो आपे से बाहर हो गई युवती, ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़#UttarPradesh pic.twitter.com/24sj1NQvR4
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 12, 2024
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे एआई आधारित 600 सीसीटीवी, 75 से अधिक स्टेशनों पर शुरू हुआ लगाने का काम
