सीएए से भारत के मुसलमानों को घबराने की जरूरत नहीं: शहाबुद्दीन रजवी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए) को लागू किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कानून भारत सरकार बहुत पहले लेकर आई थी, लेकिन विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। मगर अब सरकार ने इसे लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसका हम स्वागत करते हैं। 

मौलाना ने कहा कि इस कानून से भारत के मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि यह कानून उन लोगों से संबंध रखता है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हुए लोग हैं, जो अभी भारत में रह रहे हैं, उनको अब तक नागरिकता नहीं मिली है, ऐसे लोगों को नागरिकता दी जाएगी।

इस कानून से भारत में रह रहे करोड़ों मुसलमानों की नागरिकता पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं उठाया गया है। यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि यहां सदियों से रह रहे मुसलमानों की नागरिकता को छीन लिया जाएगा।

कोई भी सरकार ऐसा कदम नहीं उठा सकती है। मौलाना ने उन लोगों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं और गुमराह कर रहें हैं, उनको एक बार कानून ठीक से पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव के दौरान सावधान रहने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें- बरेली: शर्तों के दुरुपयोग पर अनाथालय के पूर्व मंत्री की जमानत खारिज, भेजा जेल 

संबंधित समाचार