प्रतापगढ़: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला
प्रतापगढ़, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौक घंटाघर के पास पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महामंत्री की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की।
काशी प्रांत इंटर कालेज संयोजक रमेश सिंह पटेल ने कहा की पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ममता सरकार द्वारा संरक्षित तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा स्थानीय महिलाओं का शारीरिक एवं मानसिक शोषण के विरोध अपराध करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर विद्यार्थी परिषद देश व्यापी आंदोलन कर रही है।
ममता सरकार ने पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर निर्दयतापूर्ण लाठीचार्ज कराया। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क शुक्ल, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुब्रत एवं अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई। यह पूर्णतः अन्याय है। अनिकेत तिवारी,बाला जी ओझा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अंधविश्वास हुआ हावी! गहना और स्कूटी समेत लाखों का सामान लेकर गंगा में विसर्जित करने पहुंची युवती, जानें पूरा मामला
