अयोध्या में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- अब 400 पार के लक्ष्य को सफल बनाएं
अयोध्या, अमृत विचार। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि धार्मिक कार्य के बाद अब राष्ट्र कार्य में लग जाएं। पीएम मोदी के 400 सीटों से पार के लक्ष्य को संफल बनाएं। वह श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंट सिटी में सोमवार को बैठक को संबिधत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दर्शन अभियान को पूरा करने पर आत्म संतोष मिला। आंदोलन के दौरान कारसेवा की तरह यह भी यादगार रहेगा। सासंद लल्लू सिंह ने यहां पहुंच मुलाकात की। इसके पूर्व उन्होंने हनुमानगढ़ी व राम लला के दर्शन किए।
बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक अजय सिंह, एमएलसी जितेंद्र सिंह, सहकारी बैंक के चयेरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह, संयोजक मानवेंद्र सिंह, अवध क्षेत्र महामंत्री विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, मिथलेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग थे।
यह भी पढ़ें:-अंधविश्वास हुआ हावी! गहना और स्कूटी समेत लाखों का सामान लेकर गंगा में विसर्जित करने पहुंची युवती, जानें पूरा मामला
