रुद्रपुर: कोर्ट में पैरवी करने आई महिला पर फेंकी काली स्याही
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर न्यायालय में विचाराधीन पारिवारिक प्रकरण में पैरवी करने आई एक महिला पर रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार दो युवकों द्वारा काली स्याही फेंक कर अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली स्वाति श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी रुद्रपुर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के बाद पति द्वारा प्रताड़ित करने के बाद पारिवारिक विवाद का मामला रुद्रपुर स्थित फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। हर माह वह न्यायालय में पैरवी के लिए आती-जाती रहती है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में तारीख होने के कारण वह सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस से रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और जब स्टेशन के बाहर आई तो अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके ऊपर काली स्याही फेंकी और मौके से फरार हो गए।
पीड़िता का आरोप था कि स्याही फेंक कर उसे अपमानित करने का प्रयास किया है। जिसके बाद पीछे उसके पति की साजिश होने की आशंका है। कारण पिछले कुछ माह से उसका पति से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आशंका जताई कि उस पर पति व ससुराल पक्ष के लोग तेजाब भी फिकवा सकते हैं। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है और पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
