सुलतानपुर: अतिक्रमण हटाने निकली टीम से व्यापारियों ने की मारपीट, पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सफाई कार्य रुकने से शहर में लगा कूड़े का ढेर, काफी मान मनोव्वल के बाद माने सफाई कर्मचारी

सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार को शहर के चौक में अतिक्रमण हटाने के दौरान कई व्यापारियों ने सफाई कर्मी से मारपीट कर ली। मारपीट से आहत सफाई कर्मी धरने पर चले गए थे। सोमवार को कूड़ा उठाने से मना करते हुए सफाईकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका में धरना शुरू कर दिया। 

रविवार को सफाईकर्मियों की एक टोली ईओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान टीम शाहगंज से चौक की तरफ पहुंची अतिक्रमण हटाने लगी तो कई व्यापारी एकराय होकर सफाई कर्मियों से मारपीट किया। इस दौरान काफी समय तक सफाई कर्मियों व व्यापारियो में काफी देर तक नोक झोंक चलती रही। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वही सफाई कर्मी अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप धरने पर चले गए। 

सोमवार को सफाई कर्मियों के धरने पर जाने से वार्डों में कूड़े के ढेर बन गए। सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता व पूर्व सभासद अमोल बाजपेयी एडवोकेट ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया। जहां पर मारपीट करने वाले व्यापारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे हैं। 

इसके बाद नाराज सफाई कर्मी काम पर लौट आए। अब दूसरी मीटिंग से शहर का कूड़ा उठाने समेत साफ सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी है कि अब बिना सक्षम अधिकारी (मजिस्ट्रेट) और पुलिस के बिना नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं निकलेगी। जिससे इस तरह की स्थिति फिर से न उत्पन्न हो। 

यह भी पढे़ं: सीतापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, महिला सहित दो घायल, कोहराम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति