हल्द्वानी: गधेरे में मिला कंकाल, शव आधा खा गए जानवर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल से गुजरे एक गधेरे में युवक का शव मिला है। शव को जानवर नोच कर खा गए थे। कमर से नीचे का हिस्सा कंकाल हो चुका था और एक हाथ गायब था। जिसकी हड्डियां पास ही पड़ी थी। पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी। यह भी साफ नहीं है कि मौत की किन परिस्थितियों में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित गुलाबघाटी से करीब ढाई किलो मीटर ऊपर जंगल से गुजरे गधेरे में कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हुई। तलाशी में भी पहचान लायक कुछ नहीं मिला।

गधेरे में शव औंधे मुंह पड़ा था। कमर से ऊपर का हिस्सा लगभग सड़ चुका था। दाहिना हाथ धड़ से अलग सिर्फ हड्डियों में मिला। जबकि कमर के नीचे का हिस्सा भी धड़ से अलग था। माना जा रहा है कि जंगली जानवरों ने शव को नोंच कर खाया और जानवरों की खींचतान में शव के टुकड़े हो गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 22 वर्ष के करीब है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

संबंधित समाचार