Pilibhit: एक मंच पर जुटे कई जनपदों के व्यापारी, भरी हुंकार...जानिए कौन हुआ पुरस्कृत
पीलीभीत,अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारी का सम्मान और सुरक्षा व्यापार मंडल की प्राथमिकता है। हम इसके लिए सरकार से भिड़ने के लिए भी तैयार है। वह रविवार को शहर में हुए प्रांतीय सम्मेलन एवं व्यापारी शिरोमणि सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
शहर के सिटी पैलेस में हुए सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नये लाइसेंस व्यापारी सहन नहीं करेगा। एक और दोहरे कानून से व्यापारी परेशान है। इसको लेकर व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की ऋणी है। क्योंकि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने में व्यापारियों का योगदान अहम रहा है।
कहा कि व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए वे सदा व्यापारियों के साथ खड़े है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बलराज पासी ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ होते है। यह समाज को न केवल दिशा देते हैं बल्कि उनको सही मार्ग दिखलाते हैं। सम्मेलन में व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय पांडेय गौहर, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया।
सम्मेलन में पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर, जमुनिया, मझोला, अमरिया, कलीनगर, बिलसंडा, न्यूरिया, नेपाल सीमावर्ती बाजार, जहानाबाद, ललौरीखेडा, शेरपुर कलां, बरखेडा, गजरौला समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों के 600 से अधिक प्रतिनिधि एवं व्यापारी शामिल हुए। समापन पर जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने सभी का आभार जताया।
इस मौके पर युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, , शैली शर्मा , रोहित सैनी, रणवीर पाठक, शलभ सिंह, बीसलपुर से राकेश मित्तल, अली हसन, बिलसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता, आशीष सक्सेना, विक्रम जायसवाल, अरविंद अवस्थी, अजय गोयल, सलीम इदरीसी, जहीर मलिक, असगर अली आदि मौजूद रहे।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष लाकेश अग्रवाल ने मझोला के रामऔतार अग्रवाल, अमृत लाल, प्रकाशवीर, जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू, पंकज अग्रवाल, ओमप्रकाश कोहली, अशोक अग्रवाल को व्यापारी शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिला इकाई, नगर इकाई, मोटर पार्टस इकाई समेत विभिन्न इकाईयों को भी सम्मानित किया।
बता दें कि प्रांतीय अध्यक्ष के आगमन पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार सुबह टाइगर तिराहे पर स्वागत किया। इसके बाद व्यापारियों ने रोड शो निकालकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। रोड शो ईदगाह तिराहा, नौगवां चौराहा, छतरी चौराहा, स्टेशन रोड होता हुआ जेपी रोड, चौक बाजार, कमल्ले चौराहा, वेलों वाला चौराहा से वाले मियां की मजार होता हुआ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा था।
ये भी पढे़ं- Pilibhit: जिम्मेदार छह माह में भी नहीं तलाश पाए मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल के लिए जमीन, जानें पूरा मामला...
