आज होगा चांद का दीदार...कल से रमजान का मुकद्दस महीना शुरू, रखा जाएगा रोज़ा
सोमवार से शुरू हो जाएगी तरावीह की नमाज
मुरादाबाद, अमृत विचार। रमजान उल मुबारक का महीना सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सोमवार शाम को रमजान के महीने का चांद दिखने के बाद ईशा की नमाज के बाद पहली तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। अगले दिन मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा। हालांकि आज सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के बाद तरावीह की नमाज़ अदा की गई।
मुस्लिम समाज में सबसे मुकद्दस महीना रमजान 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते शहर के तहसील स्कूल, चौकी हसन खां, लाल मस्जिद, जामा मस्जिद, चक्कर की मिलक, असालतपुरा, ईदगाह, करुला, मकबरा, गलशहीद, इंदिरा चौक और ताजपुर में इफ्तारी और सहरी के सामान की दुकानें सज गई।
इसके अलावा शहर की सभी मस्जिदें तरावीह की नमाज के लिए तैयार हो गई हैं। शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने बताया कि सोमवार को रमजान का चांद देखा जायेगा। आप सभी लोग चांद देखने का अहतमाम करें। चांद दिखने पर सोमवार को पहली तरावीह व मंगलवार को पहला रोजा शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रहमत और बरकत वाला महीना रमजान में सभी मुसलमान ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगे।
ये भी पढ़ें :- बाइक सवारों ने रिटायर्ड सिपाही पर फेंका तैजाब, बेटी ने कहा: ससुरालियों ने दिया वारदात को अंजाम
