डबल इंजन की सरकार में बहराइच से हटा पिछडे़ जिले का धब्बा: सांसद
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति उपवन सभागार का सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया शिलान्यास व भूमि पूजन
बहराइच, अमृत विचार। जिले के मधवापुर ग्राम सभा में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति उपवन में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड ने 23 लाख से बनने वाले सभागार का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। उसके उपरांत उपस्थित ग्रामीण को संबोधित किया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा पहले बहराइच जिला पिछड़े जनपदों में गिना जाता था, लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया। रेलवे की ब्रॉड गेज लाइन हो चाहे रेल लाइनों को बड़े शहरों से जोड़ने का कार्य, सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है तथा गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
आज बहराइच जिला भी विकास की राह पर अग्रसर है। पिछड़े जिले का धब्बा हट गया है। सरकार द्वारा बिना भेदभाव के चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को प्राप्त हो रहा है। जिन पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है वह लोग अपना आवेदन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्नयोजना के तहत सभी कार्ड धारकों को फ्री में राशन मिल रहा है जिससे कोई गरीब भूखा ना सोए। मोदी सरकार महिलाओं को 33% प्रतिशत आरक्षण देने के साथ सभी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। जिसमें महिलाएं समूह बनाकर सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान से आत्मनिर्भर बन रही है।
कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री वीर चंद्र वर्मा, श्रवण कुमार मद्धेशिया ,जवाहर पांडे, विक्रम सिंह ,शिवकुमार शुक्ला, बलराम मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद राजभर, धीरज गोड़, विकी गोंड, निक्की गोड सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढे़ं: रन फॉर राम: हरियाणा की सोनिया व काशी के रंजीत ने जीती हाफ मैराथन
