Kanpur: वैभव की गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस ने दी दबिश...ट्रांसजेंडर के साथ खेला था ये खेल
कानपुर में ट्रांसजेंडर द्वारा साथी के साथ मिलकर कार में आग लगाने का मामला

कानपुर, अमृत विचार। ट्रांसजेंडर द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमी के घर के नीचे खड़ी कार में आग लगाने के मामले में इंदौर पुलिस शनिवार को चकेरी पहुंची।
हालांकि इस दौरान प्रेमी वैभव घर पर नहीं मिला। ट्रांसजेंडर ने वैभव के खिलाफ इंदौर में एससीएसटी एक्ट, मारपीट, धमकाने और अप्राकृतिक संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
श्याम नगर में बीते तीन मार्च की रात ट्रांसजेंडर ने अपने साथी रोहन यादव के साथ मिलकर श्याम नगर, रामपुरम निवासी अनूप कुमार शुक्ला के घर के नीचे खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर इंदौर निवासी ट्रांसजेंडर और रोहन यादव को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ट्रांसजेंडर के अनूप शुक्ला के भतीजे वैभव शुक्ला से प्रेम संबंध थे।
वैभव ने ट्रांसजेंडर को धोखा दिया था, जिससे नाराज होकर उसने इंदौर में वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बदला लेने के लिए ट्रांसजेंडर ने साथी रोहन के साथ मिलकर कार में आग लगा दी थी। पुलिस ने ट्रांसजेंडर और रोहन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि इंदौर पुलिस वैभव को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को आई थी, दबिश के दौरान वैभव मौके पर नहीं मिला। आरोपी की तलाश की जा रही है।