बदायूं: 10 रुपये में बरेली और 20 में पहुंचें कासगंज...रेलवे ने लोगों को दी सहूलियत, जानिए वजह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रेलवे ने सस्ता किया पैसेंजर ट्रेन का किराया, दस रुपये में होगी बरेली की यात्रा

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे ने लोगों को सहूलियत दी है। करीब चार साल बाद रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम किया है। बरेली जाने के लिए अब मात्र दस रूपए खर्च करने होंगे जबकि कासगंज जाने के लिए बीस रूपए वहन करने होंगे। एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वही रहेगा।

रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक गुमान सिंह ने शनिवार को बताया कि कोरोना काल में जो ट्रेन मेल एक्सप्रेस थीं उनके पैसेंजर कर दिया गया था। अब उन्हीं ट्रेनों को पैसेंजर बना दिया गया है और किराया 30 रुपए से घटाकर दस रूपए कर दिया गया है। बदायूं से बरेली जाने को अब मात्र दस रुपये देने होंगे। बरेली सिटी जाने के लिए 15 रुपए देने होंगे। इसी तरह बदायूं से उझानी जाने को दस रुपए देने होंगे और कासगंज जाने के लिए बीस रुपए देने होंगे। बदायूं से मथुरा जाने पर 40 रुपए देने होंगे। यह किराया पहले भी था लेकिन कोरोना काल में भीड़ कम करने को रेलवे ने किराया बढ़ा दिया था। 

वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि किराया कम करने के लिए रेलवे प्रशासन को अभी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। हालांकि 8 मार्च से किराया कम करने की सूचना दी गयी है जिसके बाद से किराया कम किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी पैसेंजर ट्रेनों में एक ट्रेन कासगंज से चलकर सुबह 7:30 बजे यहां पहुंचती है। दूसरी दोपहर 12:30 बजे कासगंज से चल कर यहां पहुंचती है जबकि तीसरी ट्रेन रात 10: 45 बजे यहां पहुंचती है। यह तीन ट्रेनें पैसेंजर हैं उसका किराया कम किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अब रेलवे स्टेशन पर कोच को ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी, गाइडेंस सिस्टम देगा सटीक जानकारी

संबंधित समाचार