काशीपुर: भाईयों ने मिलकर किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। गांव के दबंग दो भाईयों ने एक युवक के सिर में लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ग्राम छोटी बरखेड़ी निवासी अमरीक सिंह ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 4 मार्च को वह अपने गांव के बाहर करीब 8 बजे के आसपास खड़ा था। तभी गांव के ही बलविंदर सिंह व अमनजीत सिंह वहां आये और उक्त लोगों ने आते ही सिर पर लोहे की राड व मुंह पर हाथ का कड़ा मार पर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस जानलेवा हमले में उसके सिर में छह टांके आये। बताया कि लहूलुहान हालत में उसने अपने भाई को फोन किया। जिसने उसे मौके से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने हमलावरों से जानमाल का खतरा भी बताया है। मामले में पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार