Bareilly News: दरोगा ने जाति पर टिप्पणी करते हुए दी गालियां, ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: प्रधानमंत्री आवास के नाम पर चार महिलाओं को ठगने वाले को थाने से छोड़ने वाले दरोगा का अब एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पीड़िताओं की जाति पर टिप्पणी करते हुए उन्हें भला-बुरा कह रहा है।

वजीरगंज (बदायूं) के गांव सैदपुर के रहने वाले युवक ने कैंट इलाके के गांव बरकलीगंज की राजदा, मुन्नी, फातिमा और रानी को डेढ़ महीने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए झांसा दिया था वह प्रधानमंत्री आवासों का सर्वे करने आया है। इसके बाद आवास स्वीकृत कराने का दावा कर उनसे 10-10 हजार रुपये ले लिए थे। 

इसके बाद उनसे कन्नी काटने लगा। महिलाओं ने पिछले दिनों परिजनों की मदद से पकड़कर उसे दरोगा नरेंद्र शर्मा के हवाले कर दिया लेकिन कुछ ही देर बाद दरोगा ने उसे छोड़ दिया। इंस्पेक्टर को भी इस बारे में नहीं बताया। अब दरोगा का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पीड़िताओं को ही उनकी जाति टिप्पणी करते हुए गाली दे रहा है। यह भी कह रहा है कि ये लोग सोच रहे हैं कि मुफ्त में आवास मिल जाएगा।

किसी को जातिसूचक गालियां देना और आरोपी को छोड़ना गलत है। अधिकारियों को भी नहीं बताया। इस प्रकरण को दिखवाते हैं--- घुले सुशील चंद्रभान ,एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: ठगी का शिकार हुई महिला सिपाही, ठग ने भाई को IPS बताकर 2 लाख हड़पे...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार