Kanpur: 50 जोड़ों के लिये जनाती और बाराती दोनों बनेंगे नगर निगम अफसर...इस दिन सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
कानपुर में 10 मार्च को मोतीझील लॉन में सामूहिक विवाह का किया जाएगा आयोजन
कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील के लॉन नंबर एक में 10 मार्च को एक साथ 50 जोड़े सात फेरे लेंगे। यह शादी इसलिये खास है क्योंकि शादी के मंडप को सजाने के साथ ही दूल्हे की बारात का इंतजाम नगर निगम अफसर करेंगे।
जहां वह एक ओर जनातियों की तरह बारात का स्वागत करेंगे तो दूसरी ओर बारातियों की तरह जश्न मनाते भी दिखेंगे। खाने में क्या बनेगा और मंडप में किन फूलों का उपयोग होगा यह सब फाइनल कर दिया गया है। अब रविवार को मोतीझील में इस भव्य शादी के लिये बैंड-बाजा और बाराती के साथ जनाती धमाल मचाएंगे।
सीएम सामूहिक विवाह समारोह की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। सात फेरे की तरह ही सात अलग अलग जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सुपुर्द कर दी गई है। इसके लिए सहायक नगर आयुक्त को नोडल इंचार्ज बनाया गया है।
इस स्कीम के तहत पचास जोड़ों की शादी होनी है। हालांकि, अब तक केवल 41 जोड़े ही फाइनल हो सकें हैं। सामूहिक विवाह के नोडल इंचार्ज सहायक नगर आयुक्त विद्या सागर यादव ने बताया कि पचास जोड़ों का चुनना है। जिसमें 60 जोड़ों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
वैरीफिकेशन के दौरान 19 जोड़ों को रिजेक्ट कर दिया गया। अभी वेरीफिकेशन चल रहा है, फिलहाल 41 जोड़ों की बारात मोतीझील लॉन में आएगी और वहीं से दुल्हन की डोली भी उठेगी।
ऑनलाइन आवेदन, हर अधिकारी को जिम्मेदारी
नोडल इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सीएम के सामूहिक विवाह योजना के तहत सेलेक्ट होने वाले जोड़े का आवेदन इस बार ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उनकी डॉक्यूमेंट्स व अन्य जानकारियों का वेरीफिकेशन भी कराया जा रहा है।
ताकि इस योजना को कोई गलत तरीके से फायदा ना उठा सके। वेरीफिकेशन के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों को सामूहिक विवाह के लिए सात फेरों की तरह सात अलग अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
नगर निगम के अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
तैयारी: टेंट, पांडाल, साउड सिस्टम और कैटरिंग मीनू के चयन के साथ लाइटिंग की व्यवस्था
जिम्मेदारी - प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सिंह, चीफ कर निर्धारण अधिकारी अनिरूद सिंह, केयर टेकर व जोन-6 के अफसर
तैयारी:वरवधू को दिए जाने वाले गिफ्ट व शासन की निर्धारित धन राशि
जिम्मेदारी- पुष्पा राठौर प्रभारी अधिकारी विधि, सहा. लेखा अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, जोन दो के अधिकारी
तैयारी:सामुहिक विवाह के आमंत्रण, विवाह का प्रमाण पत्र, प्रिटिंग, वीडियो व फोटो ग्राफी
जिम्मेदारी- जोन 2,3,4,5 के अधिकारियों की
तैयारी:चयनित जोड़े का वैरीफिकेशन, शादी में शामिल मेहमानों के बैठाने की जिम्मेदारी
जिम्मेदारी- जोन 1,3,4, 5 और 6 के अधिकारियों के पास
तैयारी:आचार्य, मौलवी, पादरी व नाई को बुलाने और उनकी पारितोषिक धनराशि के निर्धारण
जिम्मेदारी- जोन 1,2, 3 और 6 के अधिकारियों की
तैयारी:सामूहिक विवाह के पंडाल के सजावट, फूल माला, जयमाल, हवन पूजन सामग्री
जिम्मेदारी- सहायक अभियंता सिविल राजेश कुमार
- अवर अभियंता जोन एक- मानिक चंद्र
तैयारी:सामूहिक विवाद में बैंड- बाजा, हवन के लिए ईट की व्यवस्था
जिम्मेदारी-जोन 1,3,4 और 6 के अधिकारी।