लोकसभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर बहराइच पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के जवान
बहराइच, अमृत विचार। जिले में आसन्न लोक सभा चुनाव और त्योहारों की अति संवेदनशीलता को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल के जवान भेजे गए हैं। सभी जवान नवीन थाने में रोके गए हैं।
नेपाल सीमा से सटा बहराइच जनपद अति संवेदनशील है। जिसके चलते जिले में बड़ी घटनाएं भी कभी कभी हो जाती है। मार्च माह में होली और रमजान को लेकर प्रदेश सरकार काफी संवेदन शील है। सीमा सुरक्षा के लिए हजारों एसएसबी के जवान होने के बाद भी गृह मंत्रालय की ओर से जिले में एक कंपनी एसएसबी जवानों को भेजा गया है। इसमें निरीक्षक और सहायक निरीक्षक से लेकर जवान भी शामिल हैं।
सभी जवानों को बहराइच नानपारा मार्ग के निकट बने रिसिया नवीन थाने में ठहराया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर पयागपुर के सीओ हीरालाल कनौजिया ने थाने पहुंच कर जवानों के लिए उपलब्ध संसाधन की जांच की।
सीओ ने बताया कि सभी जवान गोरखपुर से भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए सभी जवान आए हैं। यह सभी नानपारा और रिसिया क्षेत्र में पैदल मार्च करेंगे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: सड़क हादसों में शिव भक्त समेत चार लोगों की मौत, सात घायल, कोहराम
