Maha Shivratri 2024: उन्नाव में बड़े धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व...सैकडों झांकियां ने विशाल शिव शोभायात्रा की बढ़ाई भव्यता
उन्नाव में बड़े धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
उन्नाव, अमृत विचार। महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गंगा तटों व शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। चारों ओर ऊं नम: शिवाय, बम-बम, हर-हर महादेव के उद्घोषों से समूचा वातावरण भक्तिमय रहा।
महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर शिव शोभायात्रा निकाली गयी। शिवरात्रि पर इस बार शहर में 41 वीं विशाल शिवशोभा यात्रा निकली। 500 झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
.jpg)
शिवरात्रि पर्व पर शहर के विभिन्न शिव मंदिर झंडेश्वर महादेव मंदिर, अन्नापूर्णाधाम मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कल्याणी मंदिर आदि भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना और अनुष्ठानों का कार्यक्रम चलता रहा। महापर्व पर शहर में विशाल शिवशोभा यात्रा निकाली गयी।
श्रीझंडेश्वर मंदिर से झांकियां कमला भवन पहुंची और वहां से शिव शोभायात्रा निकाली गयी। झंडेश्वर मंदिर पर युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर हाथों में त्रिशूल लेकर जुलूस निकाला। अबीर, गुलाल उड़ाते तथा भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकते शिव भक्त यात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे।
अलग-अलग देवी देवताओं की झांकियां तथा सबसे आगे चल रहे हाथी आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी शिव बारात में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
फूलों से सजाकर झांकियों को और आकर्षक बना दिया गया। शिवशोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों से आई देवी देवताओं की झांकियां कमला भवन में एकत्रित हुयी। दोपहर दो बजे यात्रा में शामिल झांकियां और बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय गाजे बाजे के साथ कमला भवन से भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
यात्रा में सबसे आगे हाथी रुपी श्रीगणेश, साधु संत, अनेक राजनीतिक पार्टी के नेता और उनके कार्यकर्ताओं, पुलिस व पीएसी जवान भी मौजूद रहे। जुलूस कमला मैदान उठा और स्टेशन रोड होते हुये आईबीपी, नगर पालिका, कसाई चौराहा, धवन रोड, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर कोतवाली, अचलगंज तिराहा से टाइप टू कालोनी के गायत्री मंदिर होते हुए डीएसएन कालेज से निकल कर फिर छोटे चौराहा से छिपियाना से सिद्धनाथ मंदिर, भूरी देवी, छतुरिया कुंआ से झांकियां अलग-अलग अपने स्थानों के लिए रवाना हो गयी।
शहर के मंदिरों की झांकियां बड़ा चौराहा के पास स्थित झंडेश्वर मंदिर पर आकर समाप्त हो गयी। भक्तों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया।
यात्रा में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय प्रभारी विमल द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, शोभा समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता, विनोद शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीकांत शुक्ल, कमलेश शुक्ल, आरबी सिंह, राकेश सिंह, रामसुमेर सिंह, मनीष चंदेल आदि शिव भक्त शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारी डीएम गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम एफआर नरेंद्र सिंह, विकास यादव, एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे, एसडीएम नम्रता सिंह, शुभम सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर, सीओ सिटी सोनम सिंह, सीओ दीपक सिंह, सीओ हसनगंज संतोष सिंह, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, इंस्पेक्टर रेखा सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर कोतवाली प्रमोद मिश्रा कई थानों के प्रभारी, चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मी, पीएसी भी मौजूद रही।
डीएम व एसपी के साथ राजनीतिक नेताओं ने भी उतारी आरती
यात्रा दौरान शिव बारात का आईबीपी चौराहे पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, डीएम गौरांग राठी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने हाथी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इस अवसर पर तमाम लोग भगवान शिव की बारात में शामिल हुये। भक्तों ने जगह-जगह शिव, पार्वती के साथ हाथी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद भव्य विशाल जुलूस नगर पालिका होते हुए कसाई चौराहे की तरफ रवाना हुआ।
जगह-जगह हुये विशाल भंडारे
शिव बारात के रुप में निकली विशाल शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे शिव भक्तों को सामाजिक संस्थानों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रसाद वितरण किया। बिस्कुट, पेठा, फल, पानी, छोला चावल, पूड़ी सब्जी, बूंदी, भांग और ठंडाई जमकर बांटी गई। यात्रा में भाग ले रहे व्रत रखने वाले भक्त का विशेष इंतजाम किए गए। जिसमें ताली हुई आलू भी वितरित की गयी। भक्त भांग के रंग में सुबह से लेकर शाम तक सराबोर रहे। बड़े चौराहे पर विशाल जुलूस की तरह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जो सुबह से शाम तक चलता रहा।
ये भी पढ़ें- Kanpur Loot: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला से लूटी चेन...शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी घर, देखें- VIDEO
