अयोध्या: क्विज प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, हुए सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। ब्लॉक संसाधन केंद्र मया पर एक दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। सभी चयनित 8 बच्चों को 2065 रुपया नगद दिए गए जबकि पहले चरण के सफल 100 बच्चों को किट प्रदान की गई। प्रतियोगिता में एआरपी प्रवीण मिश्रा परीक्षा कोआर्डिनेटर रहे। मनीष सरकार, अर्चना चतुर्वेदी, सारिका राय, गिरजा सिंह, अभिषेक दुबे, मुकेश मिश्रा प्रेम तिवारी, अर्पित सिंह अवधेश वर्मा मौजूद रहे। 

अभियान के अंतर्गत ब्लॉक बीकापुर के 16 जूनियर हाई स्कूल और 34 कंपोजिट विद्यालय अर्थात कुल 50 विद्यालयों से 306 प्रतिभागियों प्रतिभाग किया। चयनित सुधांशु पांडेय, शमा बानो, प्रिंसी, लक्ष्मी चौरसिया, अंशुमान पांडेय अजय कुमार, अंकित, पांजल शर्मा को पुरस्कृत किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे। राम नारायण वर्मा एआरपी कोऑर्डिनेटर रहे। शिक्षक दिनेश पांडेय, रविंद्र गौतम, प्रियकांत पांडेय, डीडी उपाध्याय, आनंद कुमार, कमलेश गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढे़ं: यूपी में आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में पहचानी जाएंगी सेमीकंडक्टर यूनिट, जानिए योगी सरकार की क्या है बड़ी प्लानिंग?

संबंधित समाचार