गोंडा में बंद होंगे बिना मान्यता के चल रहे 305 मदरसे, तीन सदस्यीय कमेटी की जांच में हुआ खुलासा, शासन को भेजी गयी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जिले में 305 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। शासन के निर्देश पर गठित की गयी तीन सदस्यीय कमेटी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इन मदरसों के संचालक जांच टीम को मान्यता संबंधी अभिलेख नहीं दिखा सके। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जल्द ही इन मदरसों को बंद कराया जायेगा। 

अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ बुनियादी शिक्षा दिए जाने के लिए जिले में जगह जगह मकतब और मदरसे खुले हुए हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर के पास जरूरी संसाधन भी नहीं है। मदरसा संचालन के लिए मान्यता लेने में भी यह काफी पीछे हैं। शासन ने इन मदरसों की जांच का आदेश दिया था‌। इस आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था‌। 

इस तीन सदस्यीय कमेटी ने मदरसों का स्थलीय सत्यापन किया तो 305 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए‌। इनके प्रबंधक मदरसा संचालन को लेकर मान्यता संबंधी कोई प्रपत्र जांच टीम को नहीं दिखा सके। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। बिना मान्यता के चल रहे इन मदरसों पर अब बंदी की तलवार लटक गयी है। 

96

शहरी क्षेत्र में मदरसों की भरमार

शहरी क्षेत्र में मदरसों की भरमार है। तमाम मदरसों का संचालन कागजों पर हो रहा है। इनके पास न तो भवन है और न ही शिक्षक। छात्रों का पंजीकरण भी फर्जी दिखाया जा रहा है। कमोबेश यही हाल ग्रामीण इलाकों का भी है। जिले के करनैलगंज, परसपुर, धानेपुर, बग्गीरोड, इटियाथोक, खरगूपुर, गौरा चौकी, बभनजोत समेत अन्य कई क्षेत्रों में बिना मान्यता के मदरसों का संचालन हो रहा है। 

जांच में 505 मदरसे ही दिखा सके मान्यता संबंधी अभिलेख  

जांच टीम ने जिले में संचालित हो रहे 810 मदरसों की स्थलीय जांच की। इनमें से 505 मदरसे की मान्यता संबंधी अभिलेख दिखा सके। 305 के पास मान्यता से संबंधित कोई अभिलेख नहीं मिला। कई मदरसों का संचालन तो सिर्फ कागजों पर मिला। इन मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। 

फैक्ट फाइल

जिले में संचालित मदरसों पर एक नजर

  • सरकार द्वारा अनुदानित मदरसे-6
  • मान्यता प्राप्त-505 
  • गैर मान्यता प्राप्त-305
  • आधुनिकीकरण योजना से संचालित मदरसे-287

तीन सदस्यीय जांच कमेटी के स्थलीय सत्यापन में 305 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। शासन से जैसा निर्देश मिलेगा कार्रवाई की जायेगी.., रमेशचंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-Mahashivratri: महबली भीम ने की थी एशिया के इस सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना, महाशिवरात्रि पर माता पार्वती के साथ स्वंय आते हैं भोलेनाथ

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति