लखनऊ: बस में छात्रा से कर रहा था छेड़छाड़, रिटायर्ड बैंककर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सिटी बस में सफर कर रही छात्रा से रिटायर बैंक कर्मी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के शोर मचाने पर सवारियों ने उसे पकड़कर पीट दिया। किसी तरह भीड़ के चंगुल से छूट कर भाग निकला। पीड़िता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
केरल निवासी छात्रा निजी संस्थान से मास कम्यूनिकेशन कर रही है। पीजीआई में वह किराए के कमरे में रहती है। मंगलवार को छात्रा कमता तिराहे से सिटी बस से कमरे पर जा रही थी। उसके पास वाली सीट पर वृद्ध आकर बैठ गया। कुछ देर बाद उसने अश्लील हरकतें करनी शुरू की जिसे नजरअंदाज कर दिया।
रिटायर्ड बैंककर्मी ने छात्रा से मोबाइल नम्बर मांगा तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर ड्राइवर ने बस रोक दी। इस बीच सहयात्रियों ने युवती से मामला पूछा। उसकी पिटाई शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आशियाना निवासी राज करन बैंक से रिटायर कर्मचारी है। रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढे़ं: