लखनऊ: डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं समाप्त होगी संविदा, जानें क्या बोलीं मिशन निदेशक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। नियमित पद पर नियुक्ति होने पर संविदा पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा समाप्त नहीं होगी। यह बात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से कही है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक से मुलाकात की थी। इस दौरान दंत चिकित्सक भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के कुछ जनपदों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात दन्त चिकित्सकों की संविदा मुख्य चिकित्साधिकारी ने समाप्त कर दी थी। जिसके पीछे की वजह  वहां नियमित पद पर दन्त चिकित्सक की नियुक्ति हो गई है। संगठन की मांगों के साथ दन्त चिकित्सको की इन समस्याओं को लेकर बुधवार को दर्जनों पीड़ित दन्त चिकित्सकों के साथ  मिशन निदेशक से मुलाकात की। दंत चिकित्सकों की इस समस्या की मिशन निदेशक को जानकारी दी गई। जिस पर मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने कहा है कि किसी भी पद के सापेक्ष नियमित नियुक्ति होने पर पूर्व से तैनात संविदा कर्मचारी की संविदा समाप्त नही की जायेगी साथ ही ये भी कहा कि बिना राज्य स्तर से अनुमोदन प्राप्त किये अब किसी भी संविदा कर्मचारी की नौकरी जनपदस्तर से समाप्त नही होगी। जिसके लिए मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व शासन स्तर से शीघ्र ही प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र जारी कराये जाने का आदेश दिया। 

इस अवसर पर संघ उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, संगठन मंत्री अतुल भदौरिया, दन्त चिकित्सक डॉ.कार्तिकेय, डॉ. मनुशील पचौरी, डॉ.अदिति, डॉ.राघवेंद्र सहित अन्य दन्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम में बोले CM योगी-आ गए हैं रामलला, अपराधियों का हुआ राम नाम सत्य

संबंधित समाचार