सुलतानपुर: तीन दिन पूर्व गायब किशोर का नदी में उतराता मिला शव, किशोर के मामा ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। सोमवार शाम घर से साइकिल से निकले किशोर का शव गुरुवार को गोमती नदी में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव निकलवाकर कर विधिक कार्यवाही में जुटी है। कुड़वार थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव निवासी पीयूष विश्वकर्मा (17) पुत्र शिव नंदन विश्वकर्मा सोमवार शाम को घर से साइकिल से निकला था। देररात तक किशोर के परिजन तलाश करने लगे, लेकिन कही पता नहीं चल पाया।

मंगलवार को किशोर की साइकिल हालियापुर सुलतानपुर मार्ग के गोमती पुल पर खड़ी मिली। बुधवार को किशोर के मामा थाना क्षेत्र मिठनेपुर गांव निवासी भगवानदास ने पुलिस को लिखित सूचना देकर मामले से अवगत कराया। सूचना दर्ज करते हुए पुलिस ने नदी में खोजबीन करने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया।

सूचना पर पहुंची टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया।तब तक कटावा घाट के आगे कोतवाली नगर क्षेत्र में शव बहती जा रही सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान किशोर के परिजनों ने की। उपनिरीक्षक राम विलास यादव ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक किशोर अपने माता पिता की तीन संतानों में आशीष व कशिश से बड़ा था। पिता रोजगार के सिलसिले में नागपुर में रहता है।

घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।किशोर की मां शीतलावती सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।किशोर की बीमारी का इलाज काफी दिनों से चल रहा था।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षामंत्री का आवास, देखें वीडियो

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति