हरदोई: संडीला में बनेंगे सेना के लिए कारतूस, वेब्ले स्कॉट करेगी इकाई का विस्तार
संडीला/हरदोई। जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से हरदोई जनपद की तहसील संडीला विकास की ओर अग्रसर है। संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार नए उद्योगों को लगाने का कार्य किया जा रहा है जबकि पुराने उद्योग का विस्तार हो रहा है।
हरदोई जनपद की तहसील संडीला जहां अपने लड्डुओं के लिए प्रसिद्ध था वहीं अब वेब्ले स्कॉट पिस्टल के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है। संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी वेब्ले स्कॉट की फैक्ट्री में लगातार नए-नए शस्त्र बनाए जा रहे हैं। वेब्ले स्कॉट कंपनी ने अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सशस्त्र बलों के प्रयोग होने वाले कारतूस को बनाने का काम भी शुरू करने जा रही हैं।
13 एमएम की भी बना चुकी है पिस्टल
देश के साथ विश्व में प्रसिद्ध वेब्ले स्कॉट ने दीपावली पर तेरह राउंड के पिस्टल लॉन्च करने के बाद अब कारतूस बनाने के क्षेत्र में भी अपने कदम जमा दिए हैं। स्याल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने इकाई का विस्तार किया है।
कंपनी के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी के विस्तार के साथ ही 9 एमएम बोर और सशस्त्र सेना में उपयोग में लिए जाने वाले शस्त्रों के कारतूस भी अब संडीला की इस इकाई में बनाए जाएंगे। कारतूस बनाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। कारतूस बनाने का लाइसेंस भी मिल चुका है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षामंत्री का आवास, देखें वीडियो
