सुलतानपुर: बेटी की बारात की अगवानी में लगे बाप से उड़ाए डेढ़ लाख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। गांव से जिला मुख्यालय स्थित मैरिजलान में बेटी की शादी के लिए आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात चोरों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। पुलिसिया इकबाल को पीछे छोड़ते हुए बारात की अगवानी के दौरान सैकड़ों लोगों के बीच से बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने कन्या के पिता के हाथ से बैग जिसमे डेढ़ लाख नगदी थी लेकर फरार हो गए। हो हल्ला व सूचना के बाद पहुंची पुलिस लकीर पिटती नजर आई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बैजापुर निवासी संजय यादव बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी शादी जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मैरिज लान ओम नगर में करने आए थे। शादी के लिए जोड़ी गई रकम के साथ कुछ पैसा सहयोगियों से भी लिए थे। गुरुवार की शाम जब बारात आई तो लोग बारातियों के स्वागत में लगे थे। इसी बीच संजय कुमार यादव भी रात करीब 10 बजे बारातियों की तरफ जा रहे थे। 

आरोप है कि इसी बीच तीन बाइक सवार आए उनके हाथ से बैग जिसमे डेढ़ लाख नगदी थी छीनकर भाग निकले। अचानक शादी समारोह में हल्ला मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर तक लकीर पिटती रही। 

अंत में शिकायती पत्र लेकर देर रात अज्ञात कि खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ऐसा लगता है कि जिले से खाकी की हनक समाप्त होती जा रहीं हैं। तभी तो बेधड़क चोरो ने सैकड़ों की भीड़ में रुपए से भरा बैग छीन कर भाग निकले। नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने की समर्थकों से भावुक अपील, कहा-हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन...

संबंधित समाचार