धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने की समर्थकों से भावुक अपील, कहा-हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन...
जौनपुर। जौनपुर में प्रोजक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है, साथ ही उनपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा के एलान के बाद से उनके समर्थकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
रोष को देखते धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनके समर्थकों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। श्रीकला ने एक्स पर लिखा, 'आप सभी से एक अपील...हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन, फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।
बता दें कि अपहरण के इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार दिया गया है। बता दें कि, मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर