हाथ में राइफल और बुलेट की सवारी..यह है छपिया का रेंबो गैंग
प्रिंसिपल हत्याकांड में सामने आया नाम, इसी गैंग के सदस्य बताए जा रहे प्रधानाचार्य के हत्यारोपी
गोंडा, अमृत विचार। हाथ में राइफल और बुलेट की सवारी यह छपिया थाना क्षेत्र के रेंबो गैंग की तस्वीर है। 18 से 25 साल के युवा बिना किसी लाइसेंस के हाथ में राइफल लेकर बुलेट से फर्राटा भरते हैं और आम लोगों पर रौब गालिब करते हैं। स्कूल जाती छात्राओं से छेड़खानी करना इनका शगल है। पुलिस की क्या मजाल जो इन्हे रोक सके। अगर किसी ने रोक टोक की तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। यह हम नहीं, बल्कि छपिया थाना क्षेत्र के हालात कह रहे हैं जो प्रधानाचार्य की हत्या के बाद सामने आए हैं। प्रधानाचार्य के हत्यारोपी इसी गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि छपिया और बभनान से लेकर बस्ती जिले के गौर, हर्रैया, पैकोलिया और परशुरामपुर तक इनकी तूती बोलती है। प्रिंसिपल हत्याकांड में इस गैंग का नाम सामने आने के बाद आंख बंद कर बैठी छपिया पुलिस अब सकते में है और इस गैंग के सदस्यों को खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।
हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई गैंग की तस्वीर
सोमवार को श्री सीडी यादव इंटर कालेज के प्रिसिंपल दिनेश यादव की हत्या के बाद रेंबो गैंग का नाम सामने आया। मृतक दिनेश के परिजनों का आरोप है कि हत्या के आरोपी अजय वर्मा और राज सिंह इसी गैंग के सदस्य हैं। मारपीट और महिलाओं से छेड़खानी करना इस गैंग के सदस्यों के लिए आम है। वारदात के बाद अब इस गैंग के सदस्यों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। छपिया थाने की पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर है। पुलिस फोटो में दिख रहे युवकों की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ छपिया और बस्ती में कई मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं। छपिया एसओ सत्येंद्र वर्मा का कहना है कि वायरल फोटो को आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
अंजान बनी रही पुलिस, बढ़ता गया कुनबा
स्थानीय लोगों की माने तो यह पहली बार नहीं है जब इस गैंग की शिकायत पुलिस तक पहुंची है। पहले भी इस गैंग के सदस्यों की करतूत की शिकायत होती रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय अंजान बनी रही। पुलिस की शिथिलता से इस गैंग का कुनबा बढ़ता चला गया। कार्रवाई न होने से इनके हौसले भी बढते गए और उसकी परिणति प्रिसिंपल हत्याकांड के रूप में सामने आई जब छेड़खानी का विरोध करने पर प्रधानाचार्य दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
की जाएगी कार्रवाई
हत्याकांड के बाद परिजनों ने रैंबो गैंग का नाम बताया है। सोशल मीडिया पर कुछ युवकों की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिन्होंने हाथ में असलहा ले रखा है। फोटो में शामिल युवकों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।
- राजेश सिंह,सीओ -मनकापुर
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: यूपी एटीएस ने पति -पत्नी को किया गिरफ्तार, नक्सलियों से बताया जा रहा कनेक्शन
