अयोध्या: काली पट्टी बांध शिक्षकों ने दर्ज कराया विरोध, डिजिटाइजेशन के खिलाफ शिक्षकों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के के निर्देश पर मंगलवार को यहां डिजिटाइजेशन के विरोध में जनपद जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया।  जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के अनुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षक शालीनता पूर्वक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

महामंत्री चंद्रजीत यादव ने जनपद के सभी शिक्षकों से आह्वाहन किया है कि 11 मार्च को जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर 3.15 बजे एकत्र हों। बीएसए के माध्यम से ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। कोषाध्यक्ष मो तारिक ने ज्ञापन के दिन सभी शिक्षकों की उपस्थिति के लिए कहा है।

प्रदर्शन में जिसमें अरुण कुमार तिवारी, चंद्रजीत यादव, मो तारिक, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बदरुद्दुजा, मो कासिम, सीपी यादव, रामजी गुप्ता, हरिकिशन, कमलेश गुप्ता, अमरजीत वर्मा, नरेंद्र सिंह, लालबहादुर वर्मा, नागेश वर्मा, नंदलाल पाल, राजेन्द्र मिश्रा, बरसाती राही, श्रीकांत पाण्डेय आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ली शपथ, CM योगी ने दी बधाई

 

संबंधित समाचार