बहराइच: बच्चों ने निकाली शोभा यात्रा, झांकियों ने मोहा मन
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शिव जयन्ती के अवसर पर राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र जरवलरोड की ओर से शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें शिवबाबा रामदरबार और लक्ष्मी नारायण सजी धजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
ब्रह्मा कुमार भाई एवं ब्रह्मा कुमारी बहनों के साथ शामिल सैकड़ों लोगों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर ऊं शान्ति, के जयकारों से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा तथा हाथों में तख्तियां में शदवाक्य लिखा, जागो जागो समय को पहचानो भारत में भगवान आए हैं, कलयुग जा रहा है सतयुग आ रहा है।

राजयोग प्रशिक्षण केंद्र जरवल रोड पर शिवबाबा की 88वीं जयंती पर आयोजन की अध्यक्षा एवं केन्द्र निदेशिका ब्रहमाकुमारीज राजयोगिनी बीके सुनीता के द्वारा मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार जरवल पीपी गिरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी नारायण यादव, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता व थाना अध्यक्ष बृज प्रसाद जरवल रोड आदि अतिथियों के साथ ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इसके बाद एक दर्जन कबूतरों को छोड़कर स्वतंत्र किया गया। अतिथियों को बीके सुनीता ने साफा सिर पर लगाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। फिर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ प्राचीन शिव मंदिर जरवलरोड से भ्रमण करते हुए गल्ला मंडी, तूफानी चौराहा, अवस्थी चौराहा होते हुए ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंची।
जहां पर कार्यक्रम के समापन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं को बीके सुनीता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। शोभायात्रा में ब्रह्मकुमारी सुनीता दीदी रगड़गंज, कार्यक्रम आयोजक ब्रह्माकुमारीविश्वविद्यालय शाखा जरवल रोड बीके योगिनी दीदी ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।
मौके पर बीके सुमित्रा करनैलगंज,गंगा करनैलगंज, राधा कौड़िया, रजनी, काजल,पावनी, महिमा, राधा स्वाती, पीएस बीके सुनील श्रीवास्तव बीके अमरनाथ विश्वकर्मा, बीके प्रदीप अग्निहोत्री, बीके रामकुमार गुप्ता,ओमप्रकाश अवस्थी, संजय राव, कृष्ण कुमार गुप्ता, पवन वर्मा, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, प्रदीप अग्निहोत्री, चंद्र कुमार जैन, मोहनलाल वर्मा, माधुरी सिंह भारत माता,सुमित गुप्ता अजय कुमार वर्मा,सूर्यमणि शुक्ला, रामू गुप्ता, बीके रामकुमार गुप्ता, जगत राम यादव, सौरभ गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;-लखनऊ: महिला शक्ति वंदन बाइक रैली को भूपेंद्र चौधरी ने झंडी दिखा किया रवाना
