Fatehpur Crime: पूर्व ब्लॉक प्रमुख को फोन पर मिली धमकी...कॉलर बोला- जान से मार दूंगा, पढ़ें- पूरा मामला
फतेहपुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख को फोन पर धमकी मिली
फतेहपुर, अमृत विचार। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कारोबारी को फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के जिवकरा निवासी सुधीर त्रिपाठी असोथर के पूर्व ब्लाक प्रमुख और बड़े कारोबारी हैं। बताया कि वह शहर के आवास विकास कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर स्थित प्रतिष्ठान राजरानी कोल्ड स्टोरेज से रात करीब 10 बजे घर आ रहे थे।
उसी समय असोथर के मूसे महाराज उर्फ अजय तिवारी ने फोन कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उनके पास मोबाइल रिकार्डिंग भी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम-संस्कार
