रायबरेली: रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाहार-रायबरेली रेलवे खंड पर बन पुरवा के पास शौच क्रिया के लिए गई एक किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

मुराइन के पुरवा मजरे बेनी कामा की रहने वाली साक्षी पुत्री आदित्य कुमार मौर्य मंगलवार सुबह शौच क्रिया के लिए गई थी। काफी देर तक घर वापस न आने पर घर वालों तथा ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी, तब थोड़ी देर बाद पता चला कि उसका शव  बनपुरवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बेटी के मौत के बाद पिता और मां  का रो रोकर बुरा हाल है। एसओ बबिता पटेल ने बताया कि शौच क्रिया के लिए गई किशोरी ट्रेन की चपेट में आ गई है। जिससे उसकी मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पर हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी, कहा इसे तैयार करते समय अपराध की श्रेणी...

संबंधित समाचार