Kanpur: रेप के आरोपी होटल मैनेजर को भेजा गया जेल; पीड़िता से करता था अश्लील चैट, मना करने पर देता था नौकरी से निकालने की धमकी...
होटल मैनेजर की अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित रॉयल गैलेक्सी होटल में महिला कर्मचारी से रेप के आरोपी मैनेजर को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। होटल मैनेजर बीते दो माह से काम करने वाली सफाई कर्मचारी से अश्लीलता करता था। जिसकी जानकारी सोमवार को पीड़िता व होटल मैनेजर के बीच हुई वाट्सएप चैट में सामने आई। सोमवार को आरोपी के वाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है।
गोविंद नगर स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में काम करने वाली निराला नगर निवासी महिला कर्मचारी ने होटल मैनेजर विशाल वर्मा पर दो माह से काम के दौरान अश्लीलता करने का आरोप लगाया था। पीड़िता का कहना था कि विरोध करने पर विशाल नौकरी से निकालने की धमकी देता था।
पीड़िता की शिकायत पर गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी मैनेजर विशाल के खिलाफ रेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं सोशल मीडिया पर एक अश्लील चैट वायरल हुई।
वायरल हुईं चैट में महिला कर्मचारी मैनेजर से व्हाट्सएप पर उसको परेशान करने व अश्लीलता करने का विरोध कर रही है। मैनेजर अपने कृत्य पर माफी मांग रहा है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।