बिजनौर : बारिश के चलते खो नदी का जलस्तर बढ़ा, आवागमन बंद...देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शेरकोट (बिजनौर), अमृत विचार। बारिश के चलते शेरकोट क्षेत्र के गांव नंदगांव के पास खो नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है। इससे नगीना-नंदगांव रोड पर कांवड़ियों के लिए बनाया गया अस्थाई  पुल बह गया है और अस्थाई पुल से कांवड़ियों का आवागमन बंद हो गया है।  इसके पुनर्निर्माण के लिए ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण दोबारा से प्रयास में लगे हुए हैं। जलस्तर बढ़ने पर कार्य में बाधा आ रही है। फिलहाल पुलिस ने इस रूट को बंद कर दिया है।

शिव भक्तों के लिए बनाया गया अस्थाई पुल पानी में बह जाने से कुछ कांवड़ियों को ग्रामीणों ने खो नदी किसी तरह से पार कराई। उधर, पुलिस प्रशासन ने वाया नगीना नेन्सीवाला, नन्दगांव मार्ग बन्द कराकर कांवड़ियों को नगीना धामपुर मार्ग से भेजना शुरू कर दिया है। जिला रामपुर, स्वार, बरेली, पीलीभीत, शाहजंहापुर सीतापुर तथा उत्तराखंड के जसपुर, काशीपुर, पिथौरागढ, खटीमा, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर आदि के लाखों शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जाने के लिए नगीना से होकर वाया शेरकोट जाने के लिए हर वर्ष गांव नंदगांव के पास खो नदी लकड़ी व बांसों का अस्थाई पुल बनाया जाता है। अचानक खो नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण अस्थाई पुल बह गया।

थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि खो नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नगीना से शेरकोट वाया कन्नावाला  नन्दगांव मार्ग से आने वाले कांवडतियो को सुरक्षा की दृष्टि से नगीना धामपुर मार्ग से भेजा रहा है। उधर ग्राम प्रधान पवन कुमार ने अस्थाई पुल के पुनर्निर्माण का प्रयास शुरू किया है। 

ये भी पढ़ें : बिजनौर : कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा शिव भक्त हुए घायल

 

संबंधित समाचार