उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के दोनों छोटे बेटों की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

 जेल में बंद उमर व अली से होगी पूछताछ, बेटों के दोस्तों के खंगाले जा रहे बैंक अकाउंट

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली को आरोपी पहले ही बनाया था। वहीं अब अतीक के दोनों छोटे बेटों की भूमिका भी संदिग्धों के घेरे में आ गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बालिग बेटों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। साथ ही जेल में बंद बेटों के दोस्तों पर भी निगाह रखी जा रही है। वहीं जेल में बंद बड़े बेटे उमर और छोटे बेटे अली से पूछताछ की जाएगी। पिता और चाचा की पुलिस कस्टडी में हत्या होने के बाद डरे और सहमे दोनों बेटों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मालूम हो कि 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षांकर्मियों की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस तिहरे हत्याकांड में अली और उमर को पुलिस ने पहले ही आरोपी बनाया था। वहीं अब अतीक के छोटे बेटे अहजम और अबान की भूमिका भी जांच के घेरे में है। फिल्हाल अहजम तो बालिग हो चुका है, लेकिन अबान अभी नाबालिग है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से दोनों बाल संप्रेषण गृह में रखे गये थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाल कल्याण समिति ने दोनों को घर भेज दिया था। अब उमर और अली के आरोपी बनने के बाद उनके दोनों छोटे भाई की भूमिका भी सामने आई है। जिसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है।

अतीक के चारो बेटों के करीबियों का बैंक खाता भी खंगाला जा रहा है। बेटों के करीबियों पर भी नजर रखी जा रही है। अतीक के बेटे अली के दो साथियों के बैंक अकाउंट से पिछले कुछ दिनों बड़ी रकम निकाली गई है। पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है। छोटे बेटों के कई दोस्त कान्वेंट स्कूल के छात्र हैं। पुलिस टीमों ने करेली, रोशन बाग, सिविल लाइंस, नैनी आदि इलाकों में रहने वाले लड़कों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इसके लिए टीम भी बनाई गई है। जो टीम लगातार अतीक के बेटों के दोस्तों की तलाश कर रही है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक का पूरा परिवार इस मामले मे शामिल है। अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है। अतीक का एक बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। इनामिया पत्नी शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही है। बेटे उमर और अली जेल में बंद है। अब हत्याकांड में पूछताछ की तैयारी है।

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक सदाकत खान, अखलाक अशरफ, विजय मिश्र, कैश अशरफ, राकेश, मोहम्मद अरशद, नियाज अशरफ, इकबाल अशरफ, शाहरुख, अतीक का बेटा उमर और अली जेल में है। जबकि अतीक अहमद, अशरफ अतीक का बेटा असद, शूटर अरबाज, अरबाज, विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान और नफीस बिरयानी की मौत हो चुकी है।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: शहर के आईवीएफ केंद्रों पर कसेगा शिकंजा, स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई, जानिए क्यों है नाराज?

संबंधित समाचार