प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक पर यूपी सरकार ने गिराई गाज, पद से किया निलंबित, विभाग में हड़कंप
आरओ/एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, योगी सरकार की कार्रवाई से सकते में अधिकारी
प्रयागराज, अमृत विचार। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
मालूम हो कि आरओ और एआरओ की प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा 2023 में गड़बड़ी होने के बाद दोबारा परीक्षा कराये जाने को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने जमकर हंगामा और बवाल किया था। लगातार चल रहे हंगामा और बवाल को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 मार्च को परीक्षा को रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया था।
वही लोकसेवा आयोग की जांच के बाद आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। दोबारा परीक्षा कराये जाने की मांग करने वाले छात्रों में सीएम योगी ने पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ उनके घर बल्डोजर चलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें; रामनगरी में 75 एकड़ भूमि में बनाई जा रही कालोनी का उच्च स्तरीय करें निर्माण: मुख्य सचिव