रुद्रपुर: फर्जी परचेज मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बनाने का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी के लेखा प्रबंधक ने कंपनी के नाम के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले फर्जी परचेज मैनेजर पर अन्य कंपनियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। साथ ही लेखा प्रबंधक ने सिडकुल चौकी में फर्जी परचेज मैनेजर के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल चौकी पुलिस को सौंपी तहरीर में सिडकुल 10 प्लॉट नंबर 15 स्थित बेल राइस इंडस्ट्रीज कंपनी के लेखा प्रबंधक का कहना है कि उनकी कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस डी-39 एमआईडीसी वालुज शम्भाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र में है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को दो अज्ञात व्यक्ति उनकी कंपनी के गेट पर पहुंचे और अपने को सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनी पलवल हरियाणा का कर्मचारी बताया और सिक्योरिटी गार्ड रवि कुमार पांडे से कंपनी में परचेज मैनेजर कुनाल शर्मा के बारे में जानकारी ली।
साथ ही कहा कंपनी ने फाइव जिंक एलॉय की डिमांड की थी एवज में कंपनी ने 32 लाख 87 हजार जारी कर दिया गया है, जिसके संबंध में दोनों ने कंपनी के नाम और फर्जी मोहर लगे हुए कुछ दस्तावेजों की छाया प्रतियां भी दी। दस्तावेजों की जांच की तो फर्जी व कूटरचित तरीके से बनाये गये थे।
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी मेटल ड्रीम कंपनी का एक दूसरा मामला संज्ञान में आया है। यहां भी फर्जी परचेज मैनेजर ने कंपनी के नाम पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दि नैनीताल बैंक 50 लाख 77 हजार 946 मेटल कंपनी को दिया। एवज में कंपनी ने उनकी कंपनी को भेज दिया।
इससे वह और कंपनी के उच्च अधिकारी हैरान व परेशान हो गये हैं। अंदेशा है कि कोई गिरोह योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र कर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बनाकर और फर्जी परचेज आर्डर के माध्यम से अन्य कंपनियों से करोड़ों रुपयों के माल की ठगी करने की फिराक में है। उन्होंने कंपनी के नाम के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले और अपने को परचेज मैनेजर बताने वाले कुनाल शर्मा नाम के व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ताकि कंपनी को किसी भी प्रकार नुकसान न हो। कंपनी के लेखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
