काशीपुर: डबल मर्डर केस के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने मामूली कहासुनी में दो युवकों को चाकू मारा था। पुलिस ने तीनों का चालान कर उन्हे कोर्ट में पेश किया। वही पुलिस टीम को नकद इनाम की घोषणा भी एसएसपी ने की।

शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गुरुवार देर रात को दो गुटों में मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कुमाऊं कॉलोनी निवासी आकाश व जसपुर खुर्द निवासी अजय कश्यप पर चाकू से प्रहार कर दिया था। जिसमें आकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही अजय ने दूसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मामले में पुलिस ने आकाश के भाई चमन सैनी की तहरीर पर आरोपी कार्तिक शर्मा, गर्व मेहरा, दीपक उर्फ हुड़्डा व एक अन्य अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया था।

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नूरपुर (कुण्डेश्वरी) की तरफ से आते हुए एक मोटर साईकिल से जैतपुर मोड़ के पास से आरोपी विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढक्रिया नं- 1 कुण्डेश्वरी व गर्व मेहरा पुत्र स्व. हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी गिरफ्तार कर लिया। वही एक अन्य आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नजीबाबाद से काशीपुर आते हुए परमानंदपुर के पास से दीपक कुमार उर्फ हुड्डा निवासी पच्चा वाला  बंगाली कॉलोनी, भीमनगर को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से घटना के दिन पहनी खून लगी कमीज व घटना में प्रयुक्त चाकू को उसके घर के स्टोर रूम से बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उधर एक आरोपी कार्तिक शर्मा निवासी ढकिया नंबर 01, कुंडेश्वरी अभी फरार चल रहा है।

जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर उन्हे कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, जीवन सिंह चुफाल, दीवान सिंह बिष्ट, सुशील कुमार, प्रकाश सिंह बिद्यष्ट, मनोज जोशी, विनोद जोशी, एसओजी प्रभारी मनोज धौनी, एएसआई सोम सिंह सिंह, हेड कांस्टेबल हेमचन्द्र, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, गिरीश कांडपाल, अमित राणा, महेंद्र नयाल, सुरेन्द्र काम्बोज, गिरीश विद्यार्थी, रमेश बंग्याल, उमेश तोमक्याल, राजकुमार, एसओजी कांस्टेबल ललित कुमार, कैलाश तोमक्याल, राजेन्द्र कश्यप शामिल रहे।

यह था घटनाक्रम

काशीपुर। कुमांऊ कॉलोनी निवासी चमन सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 फरवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने साथी सुमित के साथ्ज्ञ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी चैती तिराहे पर पहुंचे, तो वहां गर्व मेहरा ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें रूकने को कहा। जिसका उन्होंने विरोध किया तो गर्व मेहरा मारपीट करने लगा। बाद में गर्व मेहरा वहां से चला गया।

इस बीच चमन व उसका साथी वही रूककर अपने भाई आकाश का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद गर्व अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा व दीपक कुमार उर्फ हुड्डा व एक अन्य को लेकर वहां आया और दोबारा मारपीट करने लगा। इस बीच चमन का भाई आकाश व उसका दोस्त अजय भी मौके पर आ गये और वह बीच बचाव करने लगे। जिस पर हमलावरों ने आकाश व अजय पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये।

जिसमें आकाश व अजय गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आकाश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और अजय को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दूसरे दिन अजय ने भी एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

काशीपुर। घटना के बाद से लगातार पुलिस की चार टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और पिछले तीन दिन से आरोपियों के संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही थी।

दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया था। वही आरोपियों की तलाश में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने काशीपुर शहर व आसपास के इलाके सहित यूपी के बागपत, मुरादाबाद व बिजनौर जिले में भी दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों गर्व, दीपक व विवेक को गिरफ्तार कर लिया। वही एक आरोपी कार्तिक अभी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

फरार कार्तिक को इनामी घोषित करने की तैयारी

काशीपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फरार आरोपी कार्तिक शर्मा अपराधिक किस्म का युवक है। जिस पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। जिसके तलाश में पुलिस टीम लगी है और लगातार दबिश दे रही है। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी कार्तिक को इनामी घोषित किया जाएगा।

संबंधित समाचार