Video: लखनऊ में बेहद खराब हुआ मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले
On
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में रविवार को मौसम बेहद खराब हो गया। बीते शुक्रवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है। आज दोपहर बाद बिजली चमकने और तेज गड़गड़ाहट के साथ बदल गरजने से दिन में ही अँधेरा छा गया। इसी बीच तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार से प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। रविवार को लखनऊ से सटे हरदोई और सीतापुर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बरसात ने उनकी फसलों को तबाह कर दिया है। होली से पहले आलू की खुदाई हो रही है। खुदाई के बाद खेत में पड़ा आलू बारिश के चलते सड़ जायेगा। पककर तैयार सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। गेंहू की फसल तेज हवाओं से खेतों में बिछ गई है।
Video: लखनऊ में बेहद खराब हुआ मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले pic.twitter.com/Zzyq9ycj98
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 3, 2024
Video: लखनऊ में बेहद खराब हुआ मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले pic.twitter.com/9pPZ2lQNUp
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 3, 2024
यह भी पढे़ं: अयोध्या: सुंदरकांड और शिव शक्ति का साक्षी बना रामकथा पार्क, कलाकारों की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध