Lok Sabha Election 2024 : BJP टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- मुस्लिमों की भी होगी भागीदारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के 51 टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि टिकट वितरण में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एजेंट के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करेंगे। जहां तक प्रत्याशियों की बात है जिन्हें अभी टिकिट नहीं दिए गए हैं, उन पर गहन चिंता कर जल्द ही गठबंधन और बाकी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 

मुस्लिमों को लोकसभा के टिकट देने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, भाजपा निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय को भी इसमें भागीदारी देने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दलों में चुनाव लड़ने की अपनी रणनीति है और उसी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है, जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर कहा कि सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर लिया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेगी। 

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, भाजपा ने लोकसभा के 195 प्रत्याशियों की सूची में सभी को अवसर दिया है। सभी जाति धर्म के प्रत्याशी उसमें शामिल हैं। उन्होंने लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी की बात भी कही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद मंडल की छह में से चार सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों को थमाया कमल, दो लटके

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति