हल्द्वानी: नगर निगम ने तैयार किया चिट्ठा, और कसा साफिया पर शिकंजा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा का आरोप अब्दुल मलिक के सिर पहले ही मढ़ चुका है। अब उसकी पत्नी साफिया की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। क्योंकि नगर निगम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मोटा चिट्ठा तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस सवाल-जवाब के लिए साफिया को तलब करेगी।
बता दें कि बीती 22 फरवरी को उप नगर आयुक्त ने अब्दुल मलिक और साफिया मलिक समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था, उक्त सभी लोगों ने मिलकर मलिक का बगीचा (कंपनी बाग) को मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर कब्जा लिया।
न सिर्फ कब्जाया बल्कि स्टांप पर जमीन भी बेच डाली। मामले में बीती 26 फरवरी को पुलिस ने नगर निगम को पत्र लिखा और पूछा कि जमीन की लीज किन दस्तावेज के आधार पर दी गई। किस अधिकारी ने लीज पत्र जारी किया, लीज में किन-किन लोगों के दस्तावेज लगाए गए थे। नगर निगम ने पुलिस के सवालों के जवाब और दस्तावेज तैयार कर लिए हैं और सोमवार तक पुलिस को जवाब सौंप दिए जाएंगे।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि दस्तावेज मिलने के बाद बयान दर्ज की कार्रवाई शुरू की जाएगी। साथ ही मृत व्यक्ति के दस्तावेज भी मांगे गए हैं। जीवित आरोपियों के बयान दर्ज कराने के लिए न पहुंचने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
