लखनऊ: भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर अवैध पिस्टल के साथ छात्र गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान छात्र के बैग से बिना मैगजीन लगी अवैध पिस्टल बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, देवरिया के भटनी निवासी विश्वास पाण्डेय रायबरेली में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा हैं। 

विश्वास ने बताया कि वह अपने दोस्त के बहन की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ आया था। भूतनाथ स्थित एक होटल में ठहरा था। शुक्रवार रात विश्वास अपने एक दोस्त के साथ चारबाग जाने के लिए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। सामान की चेकिंग के दौरान मेट्रो के सुरक्षा कर्मियों को विश्वास के ट्राली बैग में रखे एक लेडीज बैग से बिना मैगजीन की 9 एमएम की एक अवैध पिस्टल मिली। 

मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों ने गाजीपुर पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान विश्वास पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उसके बैग में पिस्टल कैसे आई उसे कुछ नहीं मालूम। उनका कहना है कि छात्र के बैग में पिस्टल कहां से आई इस बारे में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी ने किया जनता दर्शन कार्यक्रम, सुनी जनता की समस्याएं

संबंधित समाचार