सुलतानपुर: जयसिंहपुर के मिश्रौली में खुला अन्नपूर्णा भवन, जानिए क्या होगा लाभ? 

सदर विधायक ने किया भवन का लोकार्पण, सौंपी चाबी 

सुलतानपुर: जयसिंहपुर के मिश्रौली में खुला अन्नपूर्णा भवन, जानिए क्या होगा लाभ? 

सुलतानपुर, अमृत विचार। राशन कार्ड धारकों को उचित दर विक्रेता के घर का चक्कर लगाना पड़ता था। वहीं गोदाम से उचित दर विक्रेता द्वारा राशन उठान में अनिमियता भी हो रही थी। इन समस्याओं को दूर करते हुए सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरु की थी। कुछ उचित दर विक्रेता के घर डोर स्टेप डिलीवरी नहीं हो पा रही थी, तो सरकार द्वारा अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना बनाई है। 

जिले में अभी 75 अन्नपूर्णा भवन बने हैं। जिसमें से विकास खंड जयसिंहपुर के मिश्रौली में बने अन्नपूर्णा भवन का सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने शनिवार को लोकार्पण किया। शनिवार को अन्नपूर्णा भवन के लोकर्पण कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने पूजा अर्चन कर लोकार्पण किया। 

जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय सदर विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी ने भी स्वागत किया। बताते चलें कि जिले में 75 अन्नपूर्णा भवन महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना व राज्य वित्त आयोग से किया जा रहा है। अभी तक कुल 14 अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। 

सदर विधायक ने बताया कि अब जरूरतमंदो को एक ही स्थान पर सभी गृह उपयोगी वस्तुएं कम दाम में सरकार उपलब्ध कराएगी। सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी के देख रेख में बने अन्नपुर्णा भवन की सदर विधायक ने सराहना करते उचित दर विक्रेता शिव कुमारी मिश्रा को चाबी सौपी। 

कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य अजय कुमार चतुर्वेदी, महामंत्री रत्नेश तिवारी, हरिशंकर वर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला कुमारी, पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार, नन्हे सिंह, सचिव सौरभ वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: श्रावस्ती: कीमती सागौन की लकड़ी काट रहे थे दो अभियुक्त, पुलिस पहुंची तो मिला यह मामला...

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें