अंबेडकरनगर: 172 स्कूलों ने आरटीई योजना के तहत नहीं कराया पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का 172 प्रतिष्ठित विद्यालय में पढऩे का सपना अधर में लटका है। दरअसल संबंधित विद्यालय द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पंजीकरण नहीं कराया गया है।बीएसए कार्यालय ने संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द पंजीकरण कराए जाने का निर्देश दिया है, जिससे संबंधित विद्यालयों में भी निर्धन छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर सकें। इस बीच योजना के तहत द्वितीय चरण में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सर्वशिक्षा अभियान के तहत आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक के बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षा के अधिकार योजना का संचालन हो रहा है। योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक विद्यालय में ऐसे बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रहती है। छात्र-छात्राएं उन्हीं विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पंजीकरण कराया हुआ है।

बीएसए कार्यालय के अनुसार जनपद में 650 विद्यालय हैं। इनमें से 478 ने पंजीकरण कराया है। शेष 172 ने पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे में इन विद्यालयों में छात्र-छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। अब ऐसे सभी विद्यालयों को बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें, जिससे छात्र-छात्राएं संबंधित विद्यालयों में बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें। 

30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन :

आरटीई योजना के तहत दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बीएसए कार्यालय के अनुसार एक मार्च से 30 मार्च तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक अप्रैल से सात अप्रैल तक सत्यापन किया जाएगा। आठ अप्रैल को लाटरी पद्धति से विद्यालयों का आवंटन होगा। 17 अप्रैल को छात्र-छात्राएं आवंटित विद्यालय में प्रवेश करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें;-छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी कॉलेज प्रबंधक अमौसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ईडी ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर

संबंधित समाचार