रामपुर : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट, एएसपी ने हाईवे से भमरौआ मंदिर तक स्थिति का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 भमरौआ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेते और हाईवे पर पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते एएसपी।

रामपुर, अमृत विचार। आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्वत ने कोसी पुल से भमरौआ मंदिर तक स्थिति का जायजा लिया। ताकि उस दिन किसी भी भक्त के साथ कोई घटना घटित न हो सके।

उल्लेखनीय है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस पर्व को शिव और पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बहुत से भक्त किसी काम के पूरा होने पर शिवरात्रि वाले दिन हरिद्वार व ब्रजघाट से जल लाकर भगवान भोले शंकर को चढ़ाते हैं। हर साल जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।

इस बार शिवरात्रि आठ मार्च को है। इसे देखते हुए मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। जलाभिषेक के लिए मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। भक्तों की लाइन के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस की व्यवस्था भी रहेगी। इसी के चलते शुक्रवार को एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने टीआई के साथ कोसी पुल के पास स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद मंदिर में जाकर लोगों से बातचीत की।

किसी दिन भी हो सकता रूट डायवर्जन
कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए आसपास मुख्य चौराहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। कोसी पुल के पास टेंट लगाकर अस्थायी चौकी बनाई जाएगी। इसके अलावा किसी भी समय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रूट डायर्वट किया जा सकता है। एआरएम दीपचंद्र जैन ने बताया कि अभी तक रूट डायर्वट होने की कोई जानकारी नहीं है।

मंदिर में आने वाले भक्तों का रखा जाएगा ध्यान
महाशिवरात्रि के मौके पर भारी संख्या में भक्त कांवड़ लेकर आते हैं। भमरौआ मंदिर के सेवादार संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व आठ मार्च को होगा। इसे लेकर मंदिर में तैयारियां चल रही हैं। समिति के पदाधिकारियों से भी जानकारी ली जा रही है। महाशिवरात्रि के त्योहार पर मंदिर को फूल और लाइटों से सजाया जाएगा।

एएसपी के साथ आठ मार्च को होने वाली शिवरात्रि को लेकर कोसी पुल के पास और मंदिर का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के आदेश का पालन किया जाएगा।- विजेंद्र कुमार, टीआई

ये भी पढ़ें : रामपुर : मिलक एसडीएम के पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

संबंधित समाचार